Acer Super ZX स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होते ही लेने वालो की लाइन लग गयी है क्योकि Acer अपने इस स्मार्टफोन बेहद कम कीमत के काफी शानदार फीचर दे रहा है। इसमें MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर और 8GB RAM मिलता है जो इसके शानदार परफॉरमेंस देगा साथ ही गरीबो के बजट वाले इस फ़ोन में 64MP का Sony कैमरा भी मिलता है। यह फ़ोन अभी केवल लॉन्च किया गया है इसकी पहली सेल के दौरान आप इस फ़ोन को खरीद सकेंगे। चलिए उससे पहले इस फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को इसी लेख में जानते है।
Table of Contents
Acer Super ZX Specifications
आखिरकार Acer ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर ही दिया लैपटॉप की तरह अपने फोन में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जिसके साथ MediaTek Dimensity 6300 का 6nm प्रोसेसर भी है जो की 2.4GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। कंपनी इसको 8GB RAM 256GB वैरिएंट के साथ लॉन्च की है इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर भी मिलते हैं।

Camera
Acer Super ZX स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जो की 64MP OIS Sony कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा और 2MP डेप्ट कैमरा है। साथ ही इसमें LED फ़्लैश, एचडीआर मोड, पैनोरमा, जैसे कई फीचर भी मिलते हैं। इस कैमरा से हो आप 2K @30fps और 1080P @30fps क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसके साथ इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन अभी केवल ब्लैक कलर में ही लॉन्च हुआ है।
यह भी पढ़े: Realme GT 7 को पावरफुल 7200mAh बैटरी और MediaTek प्रोसेसर के साथ जल्द करेगी लॉन्च
Display

Acer का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच का IPS LCD FHD के साथ आता है साथ ही इसके डिस्प्ले में 800 निट्स का पिक ब्राइटनेस और 1080X2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है जो की 393PPI डेंसिटी का है। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 81.8% का स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो भी कंपनी देती है। देखा जाए तो कम कीमत में काफी बड़ा और शानदार डिस्प्ले इस फ़ोन में मिल रहा है।
यह भी पढ़े: Realme GT 7 को पावरफुल 7200mAh बैटरी और MediaTek प्रोसेसर के साथ जल्द करेगी लॉन्च
Battery
शानदार परफॉर्मेंस वाले इस Acer Super ZX स्मार्टफोन में 5000mAh का नॉन रिमूवेबल बैटरी भी मिलता है जो की लिथियम आयन का बना है जिसके साथ ही 33W की फास्ट चार्जिंग भी इसमें मिलती है। कंपनी इसमें IP50 रेटिंग का वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी देती है जिसके साथ इस फोन का कुल वजन 200g और इसका बैक प्लास्टिक मटेरियल का बना है।

Acer Super ZX Price in India
Acer Super ZX स्मार्टफोन को भारत में आज 16 अप्रैल को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अभी इस फोन को भारत में 25 अप्रैल को पहले सेल के दौरान अमेजॉन पर बेचा जाएगा। आपको बता दे शानदार परफॉर्मेंस वाला यह फोन बेहद ही कम कीमत 9,990 रुपए में लॉन्च हुआ है। जिसको गरीब से गरीब व्यक्ति भी खरीद सकता है पहले सेल के दिन आप इस फोन को अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।
Disclaimer: यह जानकारी कई बड़े वेबसाइट में दिए गए प्रमाण के आधार पर लिखा गया है यदि आप इस Product के खरीदने के इक्छुक है तो आपको कंपनी के नज़दीकी शोरूम या अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- Moto Pad 60 Pro MediaTek पावरफुल प्रोसेसर और 10200mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च
- Samsung Galaxy M56 सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50MP OIS कैमरा के साथ 17 अप्रैल को होगा लॉन्च
- भारत में 28 अप्रैल को CMF Phone 2 Pro MediaTek प्रोसेसर के साथ हो सकता लॉन्च
- Redmi A5 5G को 5200mAh पावरफुल बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा लॉन्च
- सिर्फ ₹12,499 में IQOO Z10x पावरफुल प्रोसेसर, 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च