CISF Constable Recruitment 2025: साल में एक से दो बार CISF अपनी कई प्रकार की भर्ती लता है। इस बार भी 1048 पदों की भर्ती CISF लेकर आया है। इस भर्ती में पुरे भारत देश के लोग आवेदन कर सकते है। यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों लोगो के लिए होने वाली है। इससे जुडी इम्पोर्टेन्ट डेट, क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, एलिजिबिलिटी, पे स्केल, एप्लीकेशन फी की जानकारी इसी लेख में निचे दी गयी है।
Table of Contents
CISF Constable Recruitment 2025 Important Dates
CISF की यह बम्पर भर्ती की शुरुआत 5 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही है जिसको आप इसके अधिकृत वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in से आवेदन कर सकेंगे। जिसके साथ इसके आवेदन की आखिरी तिथि 3 अप्रैल 2025 है इसके परीक्षा की तिथि को अभी पुष्टि नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े: पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
CISF Constable Recruitment 2025 Qualification & Age Limit
CISF की इस भर्ती के लिए आपका 10वी पास करना अनिवार्य है साथ ही इसके आवेदन के लिए 18 से 23 साल की उम्र होने अनिवार्य है जो की 02/08/2002 से 01/08/2007 के बिच के तिथि का जन्मा होना चाहिए। यह भर्ती कुक, कुम्हार, दर्जी, नाई, धोबी, सफाई कर्मचारी, चित्रकार, बढ़ई, बिजली मिस्त्री, माली, वेल्डर, चार्ज मेकैनिक, एमपी अटेंडेंट जैसे ट्रेड पर निकला गया है।

यह भी पढ़े: पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
CISF Constable Recruitment 2025 Eligibility & Pay Scale
इस भर्ती के लिए आवेदक यदि पुरुष है तो 170 सेमी की हाइट, 80 से 85 सेमी के बीच सीना और 6 मिनट 30 सेकंड में 1600 मीटर की दौड़ को पास करना होगा और यदि महिला है तो 157 सेमी की हाइट और 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ को पास करना होगा। इसमें भर्ती के बाद आवेदक का वेतन पाय लेवल 3 के माध्यम से 21,700 से 69,100 रुपय तक होने वाली है।
यह भी पढ़े: New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए
CISF Constable Recruitment 2025 Application Fees & Documents Required
इस भर्ती के आवेदन के लिए फीस की बात की जाए तो यदि आप जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस केटेगरी से आते है तो 100 रुपय अथवा आप एससी और एसटी केटेगरी या महिला है तो आपको किसी भी प्रकार का फीस देने की जरुरत नहीं है।
इसके आवेदन के लिए आपको यह सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी:
- फोटो (साइज़ 20KB से 50KB .JPEG)
- हस्ताक्षर (साइज़ 10KB से 20KB .JPEG)
- 10th Certificate (साइज 1MB से कम .PDF)
आवेदन की प्रक्रिया?
- सबसे पहले आप CISF की अधिकृत वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाये।
- जिसके बाद CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 को ढूंढ उसपर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपको रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड पूछेगा यदि आपने पहले कभी आवेदन किया है तो आप उसको यह दाल सकते है और नहीं तो नई रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
- लॉगिन होने के बाद फॉर्म को पूरा भरे और जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करे।
- वहां सबमिट के बाद फीस पेमेंट का विकल्प पर पेमेंट कर देना है।
- जिसके बाद आपका फॉर्म भर जायेगा अब आप वह से फॉर्म रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते है।
Disclaimer: हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें ask@newslive18.com पर संपर्क करें।
इसे भी पढ़े:
- PM Kisan Yojana 2025 19th Kist: अभी क़िस्त नहीं आयी? चेक कर ले कही आपने भी ये गलतिया तो नहीं किया
- तैयार रहिए! 250KM की रेंज के साथ New Hero Splendor Electric जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जाने
- इंतज़ार ख़तम! Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा New Classic 650 बाइक, फीचर्स जाने
- 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ New Realme P3x 5G हुआ लॉन्च, कीमत मात्र XX,999