Diwali Hero Bike Offer 2024 : 65KM की माइलेज वाला Hero Xtreme 125R Bike मिलेगा इतनी सस्ता

Diwali Hero Bike Offer 2024 : नमस्कार दोस्तों! आप सब तो जानते ही है की यह अक्टूबर पूरा त्योहारों का ही महीना है जिसमे अधिकतर लोग नए चीज़े खरीदते है। इसी को देखते हुए कम्पनिया भी काफी सारे धमाकेदार ऑफर को निकलती है। यही देखते हुए Hero ने भी अपनी बाइक पर काफी सारे दमदार ऑफर्स को निकला है। Diwali बाइक ऑफर में मिलने वाला Hero Xtreme 125R Bike में 65KM की माइलेज के साथ और भी कई फीचर्स देखने को मिलता है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन को पूरा जानते है।

Hero Xtreme 125R Bike स्टाइलिश डिज़ाइन

यह बाइक शानदार स्पोर्टी लुक के साथ देखने को मिलता है। जिसमे की हमे LED Headlights के साथ ही शार्प कट और आकर्षक कलर भी देखने को मिलता है। इस बाइक का यह लुक कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओ और नौकरी करने वाले युवाओ दोनों के लिए काफी बेस्ट है।

यह भी पढ़े: Tesla Pi Phone 5G : 16GB रैम और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में होगा लॉन्च, कीमत जाने

Hero Xtreme 125R Bike का स्पेसिफिकेशन्स

Hero की इस शानदार बाइक का इंजन 125CC का है जो की एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन है। इसका यह इंजन हमें 11.48 PS पर 8250 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 10.5 NM पर 6500 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जनरेट करती है। इस बाइक में हमें 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।

Hero Xtreme 125R Bike Specifications

Hero Xtreme 125R Bike का माइलेज

इस बाइक में इतना दमदार इंजन मिलने के साथ हमें 65KM तक का शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है। जिसके साथ इस बाइक में हमें 10 L का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.6 L का रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिलता है। आपको बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 95KM प्रति घंटा की है। इस बाइक को 60KM की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 5.9s का समय लगता है।

Hero Xtreme 125R Bike के ब्रेक और टायर्स

Hero की इस बाइक का ब्रेक्स हमें Single Channel ABS फीचर्स के साथ देखने को मिलता है। जिसके साथ इस बाइक के अगले टायर का साइज 90/90 – 17TL, डिस्क ब्रेक और कन्वेंशनल फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलता है और इसका पिछले टायर का साइज 120/80 – 17 TL, ड्रम ब्रेक और ह्य्द्रौलिक शॉक सस्पेंशन के साथ आता है।

यह भी पढ़े: 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 24GB रैम वाला IQOO 13 5G Smartphone अक्टूबर में होगी लॉन्च, कीमत जाने

Hero Xtreme 125R Bike का फीचर्स

अब बात करे इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें हमें काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलता है जो की डिजिटल (इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टेकमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर), पास स्विच, हज़ार्ड वार्निंग लैंप, गियर इंडिकेटर, लौ फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर, DRLs, AHO, LED(हेडलाइट्स, ब्रेक लाइट, टर्न सिग्नल), USB चार्जिंग पोर्ट, किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते है।

Hero Xtreme 125R Price

Diwali Hero Bike Offer 2024 में इसकी कीमत

अब आपने इस बाइक में मिलने वाले सभी दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जान ही लिए जिससे आपको यह बाइक काफी पसंद आयी होगी। आपको बता दे इस बाइक की कीमत इस दिवाली ऑफर में काफी कम होने वाली है जो की ₹5000 की कॅश डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद इस बाइक की कीमत मात्र ₹100000 होने वाली है। जिसके आप काफी आसान मंथली क़िस्त पर भी ले सकते है।

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. Hero Xtreme 125R बाइक का इंजन कैसा है?

Ans. इस बाइक में हमें काफी दमदार 125cc का इंजन मिलता है।

Q. Hero की बाइक बाइक पर इस दिवाली कितने का ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है?

Ans. इस दिवाली हीरो अपनी सभी बाइक पर ₹5000 का शानदार डिस्काउंट के साथ और भी कई ऑफर दे रहा है जो आपके नज़दीकी शोरूम से भी मिल सकता है।

Q. Hero Xtreme 125R बाइक का माइलेज कितना है?

Ans. Hero की इस बाइक में हमें 65KM तक का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

इस वेबसाइट पर आपको ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और योजना से जुडी सभी खबर जल्दी ही देखने को मिलता है।

Leave a Comment