Dussehra Car Offers 2024 : ₹62000 की भारी छूट मिल रहा Maruti की इस गाडी पर, जल्दी करे

Dussehra Car Offers 2024 : आप सभी को तो पता ही है। यह महीना पूरा तैयोहारो का ही है जिसमे लगभग हर समान पर हमें भरी छूट देखने को मिलता है। क्योकि इस समय काफी लोग अपने घर नए चीज़े खरीदते है। इसी के साथ मारुती भी अपनी गाडी Maruti Suzuki Alto K10 पर इस सीजन में भरी छूट देने जा रहा है। आपको बता दे इस गाडी की कीमत पहले से ही काफी कम है। जिसके साथ इस गाडी में हमें काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलता है। जिसके साथ यह गाडी CNG और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में भी देखने को मिलता है। चलिए इस गाडी के स्पेस्फिकेशन्स को जानते है।

Maruti Suzuki Alto K10 का स्टाइलिश डिज़ाइन

Maruti Suzuki की यह गाडी अपने पुराने मॉडल से बेहद ही अलग है। इस गाडी के एक्सटेरियर और इंटीरियर से यह गाडी काफी चमचमाता लुक देती है। इसमें दिए गए सभी कंसोल और स्विच काफी आसानी से ऑपरेट किये जा सकते है। इस गाडी में काफी अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक को फिट किया गया है।

Maruti Suzuki Alto K10 New Model
Maruti Suzuki Alto K10 New Model

Maruti Suzuki Alto K10 का इंजन

इस हादी में हमें काफी दमदार इंजन मिलता है। इसका इंजन 998cc का K10C इंजन है जो की 3 सिलिंडर के साथ आता है। इसका यह इंजन 65.71 बीएचपी पर 5500 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 89 एनएम पर 3500 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जनरेट करती है। यह गाडी पेट्रोल और CNG दोनों प्रकार की इंजन वैरिएंट के साथ आती है। जिसके साथ इसमें हमें मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों प्रकार के गियरबॉक्स वैरिएंट भी मिलता है।

Maruti Suzuki Alto K10 का माइलेज

इस गाडी में मिलने वाला माइलेज वाकई कमाल का है। इसका CNG इंजन में हमें 33.85 KM का शानदार माइलेज मिलता है। इसके साथ इसका पेट्रोल इंजन में भी 24.39 KM का माइलेज देखने को मिलता है। इस गाडी को 100KM तक की रफ़्तार को छूने में मात्र 12s का समय लगता है। इसके साथ इस गाडी में हमें फ्रंट ब्रेक डिस्क मिलता है और इसका फुले टैंक कैपेसिटी भी 27L का है।

Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 के फीचर्स

इस गाडी में मिलने वाले फीचर काफी शानदार है। इसमें हमें व्हील कवर, बोतल होल्डर, केबिन एयर फ़िल्टर, फ्रंट पावर खिड़की, रिमोट बैक दूर ओपनर, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, एयर कंडीशन विथ हीटर, पावर स्टीयरिंग, ऑक्स पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, 2 स्पीकर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, लौ फ्यूल वार्निंग जैसे और भी फीचर्स है। जिसके साथ इसमें हमें सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है जो की रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई स्पीड अलर्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रेवेरसर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मौजूद है।

Dussehra Car Offers 2024 में इसकी कीमत

Maruti Suzuki Alto K10 गाडी के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तो आप सभी ने जान ही लिए जिसके साथ यह गाडी में हमें इस दशहरा काफी किफायती कीमत में पड़ने वाली है। इस बार इस गाडी की कीमत में हमें ₹62000 की भरी डिस्काउंट मिल रही है। इस गाडी की कीमत भी हमें लगभग 4 लाख से शुरू हो जाती है। अगर आप भी इस गाडी में इतनी भरी डिस्काउंट पर लेना चाहते है तो आपको अभी ही इसे अपने नजदीकी शोरूम से बुक करना होगा।

Frequently Asked Question (FAQ)

Q. Maruti Suzuki Alto K10 का इंजन कितने CC का है?

Ans. Maruti Suzuki Alto K10 में हमें इंजन हमें 998cc का K10C इंजन मिलता है।

Q. Dussehra Car Offers 2024 में किस गाडी पर सबसे ज्यादा छूट मिल रहा है?

Ans. इस दशहरा में हमें गाड़ियों में सबसे ज्यादा छूट Maruti Suzuki के Alto K10 गाडी पर मिल रहा है। इस गाडी पर हमें ₹62000 की भरी डिस्काउंट मारुती द्वारा दिया जा रहा है।

Q. क्या Maruti Suzuki Alto K10 पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट के साथ आता है?

Ans. हां।

इस वेबसाइट पर आपको ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और योजना से जुडी सभी खबर जल्दी ही देखने को मिलता है

Leave a Comment