Hero HF Deluxe 2025 बाइक को किफायती कीमत का राजा भी कहा जा सकता है। गरीबो के बजट में होने के बावजूद इसमें 70KM/L की शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है, इसके 2025 मॉडल में कंपनी कई नए फीचर भी जोड़ा है। यह बाइक i3s तकनिकी के साथ आती है यह बाइक उन युवाओ के लिए है जो कम बजट में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की तलाश में है। जिससे बार बार पेट्रोल भरवाने की झंझट नहीं पड़ेगी। चलिए इसके 2025 मॉडल के सभी बेहतरीन फीचर्स जानते है।
Table of Contents
Hero HF Deluxe 2025 Specifications
Hero के इस बाइक में हमें किफायती कीमत के साथ 97.2 CC का शानदार इंजन भी मिलता यही जो की एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC और सिंगल सिलिंडर प्रकार का इंजन है। इसका इंजन 7.91 bhp पर 8000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 8.05 nm पर 6000 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क को जेनरेट करता है। इस बाइक में 4 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही इसमें मल्टीप्लेट वेट टाइप क्लच और किक एवं सेल्फ दोनों प्रकार का स्टार्टिंग फीचर मिलता है।

शानदार माइलेज
इस बाइक में 70KM/L की बेहतरीन माइलेज मिलता है। Hero HF Deluxe 2025 भारत में सबसे ज्यादा माइलेज वाले बाइक में आता है जिसके साथ इसमें 85KM प्रति घंटा की Top Speed भी मिलता है। इस बाइक में 9.6L का पेट्रोल फ्यूल कैपेसिटी और साथ में 1L का रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी भी मिलता है। कंपनी इसमें 5 साल की अद्भुत वारंटी भी देती है। इस बाइक का कार्ब वेट 112KG का है।
यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar NS400Z शानदार फीचर्स और 400cc का पावरफुल इंजन के साथ किफायती कीमत
आकर्षक फीचर्स
Hero HF Deluxe 2025 बाइक में अनेको आकर्षक फीचर्स मिलते है जिसमे एनालॉग (इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गाज), सिंगल टाइप सीट, सिंगल पीस हैंडल, बॉडी ग्राफ़िक, पैसेंजर फुटरेस्ट, i3s तकनीक, पास स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर, एग्जॉस्ट हीट शील्ड, किल स्विच, आदि फीचर मिलता है। जिसके साथ इसमें हैलोजन (हेडलाइट, टेललाइट, टर्न सिंगल लैंप), डेटाइम रनिंग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर्स मिलते है।

ब्रैकिंग सिस्टम और टायर
इस बाइक में हमें इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम (IBS) मिलता है जिसमे फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम प्रकार का ब्रेक मिलता है। Hero अपनी इस बाइक में तुबुलर डबल क्रैडल फ्रेम का एलाय व्हील और टुबलेस टायर मिलता है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में स्विंगआर्म हाइड्रोलिक प्रकार का सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक के फ्रंट और रियर टायर का साइज 2.75-18 का है।
यह भी पढ़े: OnePlus 13T शानदार परफॉरमेंस और 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च, कीमत जाने
Hero HF Deluxe 2025 Price
Hero के इस 2025 मॉडल को कंपनी ने Hero HF Deluxe Flexi Fuel नाम से लॉन्च किया है। नए प्रकार के फीचर्स जुड़ने के बाद भी काफी किफायती कीमत में मिल रहा है। इस बाइक का एक्स शोरूम कीमत 59999 रूपए से शुरुआत होती है जिसको आप मात्र 10000 रूपए की डाउन पेमेंट देके भी खरीद सकते है। इसको खरीदने के लिए आपको अपने नज़दीकी Hero के शोरूम में मिल रहा है।
Disclaimer: यह जानकारी कई बड़े वेबसाइट में दिए गए प्रमाण के आधार पर लिखा गया है यदि आप इस Product के खरीदने के इक्छुक है तो आपको कंपनी के नज़दीकी शोरूम या अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- Poco C71 5G केवल 6,999 रूपए में 12GB RAM और 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च
- 2025 में लॉन्च होगी Yamaha XSR 155 इसके परफॉर्मेंस के आगे Apache होगा ढेर, कीमत जाने
- Hero Splendor Plus 2025 जबरदस्त परफॉरमेंस और 70KM/L माइलेज वाला बाइक हुआ लॉन्च
- ऑफर! 12GB RAM और 6550mAh बैटरी वाला POCO X7 Pro 5G पर डिस्काउंट, फीचर जाने
- 2025 Bajaj Pulsar RS200 शानदार टॉप स्पीड वाला स्पोर्ट्स बाइक! 35KM/L माइलेज और पावरफुल इंजन