Hero Lectro H7 E Cycle हाल ही में लॉन्च हुई बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल होने वाली है इस साइकिल के धांसू होने का एक और कारण यह है की इसमें हमें 70KM तक का दमदार रेंज देखने को मिलता है। बढ़ते हुए पर्यावण को देखते हुए यह साइकिल युवाओ के लिए बेहतरीन है। इसके फीचर में हमें डिस्प्ले और की लॉक का फीचर भी देखने को मिलता है। जिसके साथ इस साइकिल की टॉप स्पीड 25Km/h की है। चलिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल के सभी फीचर्स को जानते है।
Table of Contents
Hero Lectro H7 E Cycle का बैटरी और रेंज
अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल में Hero 36V/250W का शानदार BLDC प्रकार का मोटर देखने को मिलता है जिसके साथ इसमें हमें 7.8 AH का लिथियम आयन का दमदार बैटरी भी मिलता है। इसका यह मोटर और बैटरी इसको 60 से 70 KM तक का शानदार रेंज देता है। आपको बता दे इस साइकिल को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और इस साइकिल को कंपनी 6 प्रकार के कलर विकल्प के साथ ला रही है।

यह भी पढ़े : Hero भी नहीं दे पा रहा Yamaha MT 15 V2 को टक्कर, 56KM/L माइलेज के साथ कीमत इतनी कम
Hero Lectro H7 E Cycle के शानदार फीचर्स
Hero अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स में हमें एक्सटर्नल कंट्रोल, LED डिस्प्ले, थ्रॉल ग्रिप, की लॉक, PAS सेंसर, चार्जर, टूलकिट, नॉइसलेस्स स्पीड, साइड स्टैंड, डिजिटल स्पीडोमीटर, बॉडी ग्राफ़िक, एलइडी हेडलाइट्स, लो बैटरी अलर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी का फीचर भी मौजूद है।
यह भी पढ़े : KTM को छठी का दूध याद दिलाने New TVS RTX 300 बाइक होगी लॉन्च, कीमत जाने
Hero Lectro H7 E Cycle का ब्रेक और टायर
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है इसमें हमें 80mm का फोर्क सस्पेंशन मिलता है। इस साइकिल में हमें तुबेलेस टायर मिलता है और इसमें स्पोक व्हील देखने को मितला है। जिसके साथ इसका फ्रंट टायर का साइज 2.40-27.5 mm है और रियर टायर का साइज 2.40-27.5 mm है। यह साइकिल सिंगल गियर के साथ आता है जिसके साथ आप इस साइकिल के सीट को 250mm तक उठा सकते है।

यह भी पढ़े : पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
Hero Lectro H7 E Cycle की कीमत
Hero Lectro H7 E Cycle के सभी फीचर्स तो आप सभी ने देख ही लिया अब इसके कीमत भी जानते है इसकी कीमत 33490 रूपए है यदि आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 12 महीने EMI पर लेते है तो आपका कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा और आपको 2935 रूपए प्रति माह की क़िस्त देनी होगी इस साइकिल को आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
इसे भी पढ़े :
- New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए
- तैयार रहिए! 250KM की रेंज के साथ New Hero Splendor Electric जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जाने
- 150MP कैमरा और Snapdragon 7+ प्रोसेसर के साथ Nothing Phone 3a Smartphone जल्द होगा लॉन्च, कीमत जाने
- इंतज़ार ख़तम! Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा New Classic 650 बाइक, फीचर्स जाने
- सिर्फ ₹80,000 में गाडी का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 2025 का नया अवतार हुई लॉन्च, फीचर्स जाने
- 200MP कैमरा वाला Xiaomi Best Camera Quality Smartphone में 90W चार्जिंग और IP68 रेटिंग भी, कीमत जाने