Honor 400 Lite 5G की सबसे पहले ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया जा रहा है जिससे जुडी कई जानकारी और स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिया गया है। Honor के इस फ़ोन में हमें 16GB RAM और 108MP का शानदार कैमरा भी मिलने जा रहा है। साथियो आपको बता दे इस फ़ोन में जबरदस्त परफॉरमेंस मिलने के बाद भी गरीबो के बजट में लॉन्च किया जायेगा। आइये इस फ़ोन के सभी लीक स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
Table of Contents
Honor 400 Lite 5G Specifications (Leak)
Honor कंपनी इस फ़ोन को एंड्राइड 15 के OS के साथ लॉन्च करेगी जो इसमें MagicOS 9.0 के रूप में देखने को मिलेगा। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7025 अल्ट्रा चिपसेट मिलने वाला है जो की 2.5 GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर होने वाला है। यह फ़ोन 16GB RAM 256GB स्टोरेज टॉप वैरिएंट के साथ देखने को मिलेगा, जिसके साथ इसमें 8GB वाला वैरिएंट भी मिल सकता है।

Honor 400 Lite 5G Camera
इस फ़ोन में हमें ड्यूल कैमरा मिलने वाला है जो की 108MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 5MP का मैक्रो कैमरा में दिखेगा। इस फ़ोन में 1080P @30fps क्वालिटी तक का वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिल सकता है, जिसके साथ लीक के अनुसार इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसके कैमरा में कई प्रकार के AI फीचर्स भी मिलने वाला है जिसके खुलासा जल्द ही होगा।
यह भी पढ़े: ऑफर! केवल 15,999 रूपए के Moto G85 5G में मिलेगा 3D कर्व डिस्प्ले, 12GB रैम और Sony कैमरा
Honor 400 Lite 5G Display
इस फ़ोन में लीक की माने तो 6.70 इंच का शानदार अमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसके साथ 2412 X 1080 पिक्सेल का लम्बा रेसोलुशन मिलने वाला है। इस फ़ोन में 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। लीक के अनुसार इसमें एम्बिएंट लाइट, डिजिटल कंपास, ग्रेविटी सेंसर और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है।
HONOR 400 Lite 5G renders, specs & price:
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) March 24, 2025
– Dimensity 7025 Ultra
– 6.70" AMOLED, 2412 x 1080, 120Hz
– 108MP Main + 5MP Ultrawide
– 16MP Selfie
– 5230mAh, 35W
– 161 x 74.5 x 7.29 mm | 171g
– Android 15, MagicOS 9.0
– Single speaker, Dedicated AI camera button, Dual SIM, NFC,… pic.twitter.com/pV9ILDP27L
Honor 400 Lite 5G Battery
Honor के इस फ़ोन में 5230mAh का पावरफुल बैटरी मिलने जा रहा है, जिसके साथ यह फ़ोन लगभग 1 दिन नॉन स्टॉप बैकअप दे सकता है, लीक की माने तो इसमें 35W का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगा। इस फ़ोन में NFC के साथ ड्यूल SIM ब्लूटूथ 5.3, सिंगल स्पीकर, यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़े: 12GB RAM वाले Realme P3 Pro 5G की शानदार AI फीचर्स और दमदार पर्फोर्मस करेगी हैरान
Honor 400 Lite 5G Launch & Price (Expected)
Honor के इस स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स तो लीक हो चुके है, लेकिन इसके लॉन्च डेट की पुस्टि कही भी नहीं की गयी है। सायद इस फ़ोन को अप्रैल 2025 के लॉन्च कर दिया जायेगा। आपको बता दे इसकी कीमत का ग्लोबल मार्किट से पता लग सकता है जो EUR 299 में मिलेगा, जिसके अनुसार भारत में इसकी कीमत लगभग 20000 रूपए से शुरू हो सकती है।
इसे भी पढ़े:
- केवल ₹12,999 वाला Vivo T4x 5G स्मार्टफोन 6500mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ हुई लॉन्च
- AI फीचर्स वाले OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन 16GB रैम और 108MP कैमरा के साथ हुई लॉन्च, कीमत जाने
- 12GB रैम और 6100mAh बैटरी वाला IQOO Z10x 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कीमत केवल ₹12,999
- केवल ₹14,999 में 16GB रैम और MediaTek प्रोसेसर वाला New Infinix Note 50X धांसू स्मार्टफोन होगा लॉन्च
- New OPPO F29 Pro 5G: 6000mAh बैटरी और MediaTek प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कीमत मात्र ₹X5,990