KVS Admission Start 2025-26: कक्षा 1 के आवेदन की नोटिफिकेशन हुई जारी, ऐसे करे आवेदन

KVS Admission Start 2025-26
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KVS Admission Start 2025-26: हाल ही में KVS ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे कक्षा 1 से जुड़ी बड़ी खबर दी गयी थी उस नोटिफिकेशन में कक्षा 1 के लिए 7 मार्च 2025 से आवेदन की तिथि लिखी गयी थी। उसी के तहत आज से KVS के आवेदन की शुरुआत हो गयी है। आप इसका आवेदन ऑनलाइन अपने फ़ोन के माध्यम से भी कर सकते है। इसके आवेदन के आयु सीमा, जरुरी दस्तावेज़ और आवेदन की प्रक्रिया को इसी लेख में बताया गया है।

KVS Admission Start 2025-26 Important Dates

KVS का नोटिफिकेशन काफी पहले ही जारी हो चूका है लेकिन आज 7 मार्च 2025 और सुबह 10 बजे से इसकी आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 और सुबह 10 बजे तक है।

यह भी पढ़े: Xiaomi 15 5G Smartphone: 150MP कैमरा, 16GB रैम और 5240mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च

KVS Admission Start 2025-26 Age Limit

इसमें एडमिशन के लिए जो माता पिता इक्छुक है वो जान ले की इसके आवेदन के लिए आपके बच्चे का उम्र 6 से 8 वर्ष के बिच में होना चलिए लेकिन इस बात का ध्यान रखे की जो उम्र दिया गया है वो 31 मार्च 2025 तक पूरा हो जाये जो इस योग्यता को पूरा कर लिया होगा केवल वही आवेदन कर सकते है।

KVS Admission Start 2025-26 Last Date

यह भी पढ़े: New 2025 Honda SP 125: 63KM/L की माइलेज, दमदार इंजन और किफायती कीमत में हुई लॉन्च

KVS Admission Start 2025-26 Required Documents

KVS में एडमिशन के लिए आपको विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है जो कुछ इस प्रकार है:

  • एक वैध मोबाइल नंबर
  • एक वैध मेल-आईडी
  • जिस बच्चे का एडमिशन होना है उसका डिजिटल फोटोग्राफ या स्कैन्ड फोटोग्राफ (जिसका साइज ज्यादा से ज्यादा 256KB और JPG फॉर्मेट होगा)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पात्र की स्कैन कॉपी (जिसका साइज ज्यादा से ज्यादा 256KB और JPG या PDF फॉर्मेट होगा)
  • यदि आप EWS के लिए आवेदन कर रहे है तो उसका सरकारी प्रमाणपत्र जरुरी होगा
  • उस माता-पिता का स्थानांतरण विवरण जिनकी सेवा संबंधी जानकारी आवेदन में उपयोग की जाएगी
KVS Admission Start 2025-26 Apply Process

KVS Admission Start 2025-26 How to Apply?

  • KVS Admission Start 2025-26 में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम KVS की अधिकृत वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा।
  • जहा जाने के बाद आप “Click Here to Register” पर जाए जिसके भरते ही आपको लॉगिन आईडी और पॉसवर्ड मिल जाएगा।
  • अब लॉगिन करते ही पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना है जहाँ आपको साधारण जानकारी, माता पिता का विवरण और स्कूल का चयन करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अब आप फार्म के अंतिम पढ़ाओ पर है जहा आपको डिक्लेरेशन पर मार्क करके सबमिट करना होगा
  • अंत में आप बस रसीद को डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले ले।

यह भी पढ़े: पहली बार! 70KM की रेंज के साथ धमाल मचाने Hero Lectro H7 E Cycle हुई लॉन्च, कीमत जाने

Direct Admission LinkClick Here
Official KVS Website LinkClick Here
WhatsApp Channel Join LinkClick Here

इसे भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top