Mahindra XUV700 डैशिंग लुक, धाँसू इंजन और ADAS फीचर्स के साथ 2025 मॉडल हुई लॉन्च

Mahindra XUV700
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra XUV700 गाडी सालो से भारत के लोगो का मजबूत भरोसा रहा है। महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी में से एक यह भी है। इस गाडी में पहले से काफी मजबूत इंजन और डैशिंग लुक भी मिलता है, हाल ही में कंपनी में इसके 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है जिसमे इस बाद ADAS फीचर भी मिल रहा है। आइये इस गाडी के 2025 मॉडल में मिलने वाले नए फीचर को जानते है।

Mahindra XUV700 Engine

Mahindra के इस गाडी में हमें 1999 CC का पावरफुल इंजन मिलता है जो की mSTALLION का 4 सिलिंडर प्रकार का इंजन है। इसका इंजन 197 bhp पर 5000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 380 nm पर 3000 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क को जेनरेट करता है। इस गाडी में हमें 6 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह गाडी अलग अलग वैरिएंट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आता है।

Mahindra XUV700 Features

Mahindra XUV700 Mileage

इस गाडी में हमें 13KM/L तक की माइलेज मिलती है जिसके साथ यह 100KM की रफ़्तार मात्र 9 से 10 सेकंड में क्रॉस कर लेती है, साथ ही इस गाडी की टॉप स्पीड 180KM प्रति घंटा तक की है। इस गाडी में 5 से 7 लोगो के बैठने के हिसाब से बनाई गयी है जिसके अलावा इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है। इस गाडी में हमें 18 इंच का टायर मिलता है, जिसके साथ इसके फ्रंट में वेन्टीलेटेड डिस्क और सॉलिड डिस्क ब्रेक मिलता है।

यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar NS160 स्टाइलिश लुक, पॉवरफुल इंजन के साथ 55KM/L की शानदार माइलेज

Mahindra XUV700 Features

इस गाडी में लोगो के कम्फर्ट को देखते हुए काफी सारे फीचर्स कंपनी ने दिए है, जिसमे पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबले वेन्टीलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 12 स्पीकर, 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट & रियर यूएसबी चार्जर, बैटरी सेवर, 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर, आटोमेटिक अडजस्टेबले हेडलैम्प्स, एलाय व्हील, इंटीग्रेटेड एंटीना, फ्रंट फोग लाइट, पैनारोमिक सनरूफ, LED (DRLs, हेडलैम्प्स, टेललाइट), जैसे और भी फीचर्स उपलब्ध है।

Mahindra XUV700 Price

इसके सेफ्टी फीचर्स में एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, 7 एयरबैग्स, एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड), सीटबेल्ट वार्निंग, इंजन इममोबेलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल असिस्ट, 360 व्यू कैमरा, आदि फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े: बुलेट को भयंकर टक्कर देने 2025 Honda Hness CB350 हुई लॉन्च, मिलेगा मजबूत इंजन और जबरदस्त माइलेज

Mahindra XUV700 Price

Mahindra XUV700 गाडी के 2025 मॉडल तो लॉन्च कर दिया गया है लेकिन कीमत अभी भी लगभग वाली है। बल्कि कंपनी ने इसमें और भी माये फीचर्स को दाल दिया है। इस गाडी की एक्स शोरूम की कीमत 14 लाख से 26 लाख तक इसके वैरिएंट के हिसाब से है। इस गाडी के डीलरशिप के लिए आपको अपने नज़दीकी महिंद्रा के शोरूम जाना होगा।

Disclaimer: यह जानकारी कई बड़े वेबसाइट में दिए गए प्रमाण के आधार पर लिखा गया है यदि आप इस Product के खरीदने के इक्छुक है तो आपको कंपनी के नज़दीकी शोरूम या अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।

इसे भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top