सिर्फ ₹80,000 में गाडी का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 2025 का नया अवतार हुई लॉन्च, फीचर्स जाने

Maruti Alto K10 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2025 Maruti Suzuki Alto K10 गाडी को लॉन्च हुए कई साल हो गए लेकिन आज भी यह गाडी काफी चर्चे में है। Maruti Alto K10 2025 के चर्चे में आने का सबसे बड़ा कारन इसकी किफायती कीमत है जिसके साथ इस गाडी में 30KM तक की बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है। इस साल भी यह गाडी अपने 2025 मॉडल के साथ लॉन्च हो चुकी है। जिसमे काफी नए फीचर्स को ऐड किया गया है आइये इसके सभी फीचर्स को जानते है।

Maruti Alto K10 2025 Specifications

मारुती की इस गाडी में हमें 998cc का 3 सिलिंडर और एसओसीएच इंजन देखने को मिलता है जो की K10C प्रकार का इंजन है। इसका यह इंजन 55.92bhp पर 5300 आरपीएम तक का अधिकतम पावर और 82.8Nm पर 3400 आरपीएम तक का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस गाडी में हमें 55 लीटर के फ्यूल कैपेसिटी के साथ 5 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है।

Alto K10 Kitne CC Ki Hai

यह भी पढ़े: 120W चार्जिंग और 256GB स्टोरेज वाला IQOO Neo 10 Pro 5G फ़ोन जल्द होगी लॉन्च, कीमत इतनी

Maruti Alto K10 2025 Mileage & Top Speed

Maruti के इस गाडी की माइलेज की बात की जाए तो इसमें हमें 30KM तक का माइलेज देखने को मिलता है। आपको बता दे इस गाडी में हमें 145KM प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड देखने को मिलता है। जिसके साथ इसमें हमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और पिछले ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। और बात की जाये इसकी सीटिंग कैपेसिटी की तो इसमें कुल 4 से 5 लोग आराम से बैठ सकते है।

Maruti Alto K10 2025 Features

इस गाडी में मिलने वाले फीचर्स ही इसके शानदार बनती है। इसके फीचर्स में हमें डिजिटल कंसोल, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लगेज हुक, फ्रंट पावर खिरकी, अडजस्टेबल हेडलैंप, इंटीग्रेटेड ऐन्टेना, हलोजन हेडलैंप, एबीएस लॉक, स्पीड अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, 2 एयरबैग और टुबलेस टायर जैसे मौजूद है। इसमें हमें 214 लीटर का बूटस्पेस और 5 डोर मिलता है।

2025 Maruti Suzuki Alto K10

यह भी पढ़े: 200MP कैमरा वाला Xiaomi Best Camera Quality Smartphone में 90W चार्जिंग और IP68 रेटिंग भी, कीमत जाने

Maruti Alto K10 2025 On Road Price

Maruti Alto K10 2025 गाडी इतनी किफायती है की इसको एक मिडिल क्लास लोग भी ले सकते है। अब इसकी ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो यह गाडी 500000 तक की पड़ने वाली है। आपको बता दे आप इस गाडी को 80000 की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते है। जिसके बाद आपको लगभग 13000 की मंथली ईएमआई भरेंगे इस गाडी को लेने के लिए आपको अपने करीबी मारुती के शोरूम जाना होगा।

इसे भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top