New Hero Splendor Plus Xtec 2.0 2025: आपमें से 99% लोग तो Hero की इस शानदार स्प्लेंडर बाइक को जानते ही होंगे, यह बाइक Hero की टॉप सेलिंग बाइक है। इस बार इसके 2025 मॉडल के साथ हमे 73KM/L तक की माइलेज के साथ पूरी तरह से डिजिटल होने वाली है, आइए जानते है इस बार नए स्प्लेंडर के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को जानते है।
Table of Contents
New Hero Splendor Plus Xtec 2.0 2025 Specifications
इस बाइक में सबसे पावरफुल इसका इंजन है जो कि 97.2 cc का एयर कोल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर और OHC टाइप इंजन है। इसका इंजन 7.9 बीएचपी पर 8000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 8.09 एनएम पर 6000 आरपीएम का अधिकतम टॉक जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में हमे किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ ही 4 स्पीड का गियरबॉक्स भी मिलता है।
यह भी पढ़े: AI फीचर्स वाले OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन 16GB रैम और 108MP कैमरा के साथ हुई लॉन्च, कीमत जाने

New Hero Splendor Plus Xtec 2.0 2025 Mileage
इस बाइक में हमे 73KM/L का अधिक माइलेज मिलने जा रहा है, जिसके साथ इसमें हमे 9.8L की फ्यूल कैपेसिटी के साथ i3s टेक्नोलॉजी भी मिलता है। इस बाइक में हमें 87KM प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड देखने को मिलता है, जिसके साथ ही इसमें 12V / 3AH का बैटरी भी इसमें मिलता है।
यह भी पढ़े: New 2025 Hero Xtreme 125R: 66KM/L के दमदार माइलेज के किफायती कीमत में हुई लॉन्च
New Hero Splendor Plus Xtec 2.0 2025 Tyres & Brakes
Hero इस बाइक में IBS प्रकार का ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जिससे इसमें फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक ही मिलते है इसमें हमे ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील मिलता है, जिसके साथ इसका फ्रंट टायर का साइज 80/100-18 और रियर टायर का साइज भी 80/100-18 का है साथ ही इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शोक ऑब्जर्बर का सस्पेंशन और रियर में स्विगम साथ एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शोक ऑब्जर्बर का सस्पेंशन मिलता है।

यह भी पढ़े: New 2025 Honda SP 125: 63KM/L की माइलेज, दमदार इंजन और किफायती कीमत में हुई लॉन्च
New Hero Splendor Plus Xtec 2.0 2025 Features
इस बाइक में हमें ढेर सारे नए फीचर मिलते है, जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल (स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर), हैजर्ड लाइट, बॉडी ग्राफ़िक, डिस्प्ले, LED हेडलाइट्स, रियलटाइम माइलेज इंडिकेटर, हलोजन (टेललाइट और टर्न सिग्नल), लो फ्यूल इंडिकेटर आदि फीचर्स इसमें मिलते है।

यह भी पढ़े: पहली बार! 70KM की रेंज के साथ धमाल मचाने Hero Lectro H7 E Cycle हुई लॉन्च, कीमत जाने
New Hero Splendor Plus Xtec 2.0 2025 Price in India
अपने इतने शानदार बाइक में दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशसँ के साथ Hero इसको काफी किफायती कीमत में सेल कर रहा है, आपको बता दे इसकी कीमत 98000 ऑन रोड है जिसको आप आसान मंथली किस्तों पर भी ले सकते है। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको अपने नज़दीकी Hero के शोरूम जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- Hero भी नहीं दे पा रहा Yamaha MT 15 V2 को टक्कर, 56KM/L माइलेज के साथ कीमत इतनी कम
- KTM को छठी का दूध याद दिलाने New TVS RTX 300 बाइक होगी लॉन्च, कीमत जाने
- गरीबो के बजत में 102MP कैमरा और 16GB रैम वाला Tecno Camon 40 Pro 5G होगा लॉन्च, कीमत जाने
- पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
- New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए