New IQOO Neo 10R 5G Smartphone में हमें काफी कम कीमत में बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिलता है। IQOO आने पावरफुल प्रोसेसर को लेके हमेशा से चर्चे में रहा है लेकिन इस बार इसमें हमें दमदार 6400mAh की बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलता है। यदि आप एक गेमर है यह हैवी ऍप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करते है तो आपको इस फ़ोन के बारे में जरूर जानना चाहिए। आइये इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
Table of Contents
New IQOO Neo 10R 5G Smartphone Specifications
IQOO अपने इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जो की 3GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर है। इस फ़ोन में हमें एंड्राइड 15 जो की OriginOS 5 के अवतार में देखने को मिलेगा। जिसके साथ इस फ़ोन में हमें 12GB + 12GB तक का वर्चुअल रैम के साथ 256GB का स्टोरेज भी देखने मिलेगा। आपको बता दे इसमें हमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ IP64 की डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस भी मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए
New IQOO Neo 10R 5G Smartphone Camera
इस फ़ोन में हमें ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा जो की 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। जिसके साथ इस फ़ोन में 4K @30fps UHD तक का वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकता है इसी के साथ इसका सेल्फी कैमरा भी 16MP का होगा। इसके कैमरा में ऑटो फोकस, पनोरमा और एचडीआर जैसे फीचर्स मिलने जा रहे है।
यह भी पढ़े: PM Kisan Yojana 2025 19th Kist: अभी क़िस्त नहीं आयी? चेक कर ले कही आपने भी ये गलतिया तो नहीं किया
New IQOO Neo 10R 5G Smartphone Display
बता दे इस फ़ोन में 6.78 इन्च का बड़ा कलर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन मिलने जा रहा है जो की 1260 X 2800 पिक्सेल्स के रेसोलुशन के साथ मिलता है। इसके डिस्प्ले में हमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा जिसके साथ ही 253 PPI का पिक्सेल डेंसिटी और 89.3% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी मिलने जा रहा है।

New IQOO Neo 10R 5G Smartphone Battery
IQOO के इस फ़ोन में हमें 6400mAh का स्लीमेस्ट और दमदार बैटरी मिलने वाला है जो की इसको लगभग 3 दिनों तक की बैटरी बैकअप दे सकता है। जिसके साथ इसमें हमें 80W चार्जिंग और 7.5W का रिवर्स चार्जिंग भी मिलेगा। आपको बता दे इस फ़ोन का प्रचार भारत के कई बड़े गेमर्स कर रहे है।
यह भी पढ़े: तैयार रहिए! 250KM की रेंज के साथ New Hero Splendor Electric जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जाने
New IQOO Neo 10R 5G Smartphone Launch Date
इतने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला New IQOO Neo 10R 5G Smartphone अब अमेज़न पर भी फीचर हो चूका है। जिसमे इस फ़ोन में मिलने वाले अल्ट्रा गेमिंग मोड के बारे में भी बताया गया है। आपको बता दे कंपनी इस फ़ोन को 11 मार्च को ही अमेज़न पर लॉन्च करने जा रही है।

यह भी पढ़े: इंतज़ार ख़तम! Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा New Classic 650 बाइक, फीचर्स जाने
New IQOO Neo 10R 5G Price In India
इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स को जितने वाहवाही की जाए कम है। तगड़े फीचर्स वाला इस फ़ोन की कीमत लगभग 25000 रूपए तक होने वाली है। जिसकी पुस्टि कंपनी द्वारा नहीं की गयी है लेकिन यह फ़ोन अमेज़न पर आ रहा है तो जरूर ढेर सारे डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा।
Source: Smartprix
इसे भी पढ़े:
- 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ New Realme P3x 5G हुआ लॉन्च, कीमत मात्र XX,999
- 150MP कैमरा और Snapdragon 7+ प्रोसेसर के साथ Nothing Phone 3a Smartphone जल्द होगा लॉन्च, कीमत जाने
- सिर्फ ₹80,000 में गाडी का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 2025 का नया अवतार हुई लॉन्च, फीचर्स जाने
- 120W चार्जिंग और 256GB स्टोरेज वाला IQOO Neo 10 Pro 5G फ़ोन जल्द होगी लॉन्च, कीमत इतनी
- 200MP कैमरा वाला Xiaomi Best Camera Quality Smartphone में 90W चार्जिंग और IP68 रेटिंग भी, कीमत जाने