New TVS RTX 300 बाइक को हाल ही में हुए मोटो एक्सपो 2025 में देखने को मिला था। जिसके बाद कई लोग को इसका लुक बेहद शानदार लगा था। आपको बता दे यह बाइक एक एडवेंचर बाइक है जिसके साथ इस बाइक में हमें कई सारे फीचर्स भी देखने को मिलने वाला है। जिस कीमत में यह बाइक मिल रहा उसी कीमत में KTM की बाइक भी मिल रही है जो की एडवेंचर्स बाइक है चलिए इस बाइक के सभी फीचर्स को जानते है।
Table of Contents
New TVS RTX 300 इंजन
अपने इस बाइक में TVS काफी दमदार 299 cc का इंजन देने जा रहा है जो की सिंगल सिलिंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन है। इसका यह इंजन 35 पीएस पर 9000 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 28.5 एनएम पर 7000 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में हमें 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़े: Assam Rifles Recruitment 2025: 10वी पास युवा के लिए बेहतरीन मौका, यहाँ करे आवेदन!
New TVS RTX 300 माइलेज
New TVS RTX 300 बाइक को KTM 250 Adventure से तुलना की जा रही है तो हम यह कह सकते है की इस बाइक की भी माइलेज लगभग 35KM प्रति लीटर तक होने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई भी आनुमानिक माइलेज को नहीं बताया है।
यह भी पढ़े: गरीबो के बजत में 102MP कैमरा और 16GB रैम वाला Tecno Camon 40 Pro 5G होगा लॉन्च, कीमत जाने
New TVS RTX 300 फीचर्स
TVS अपने इस बाइक में हमें ढेर सारे फीचर्स मिलने जा रही है। इसके फीचर्स में डिस्क (फ्रंट और रियर) ब्रेक्स, 2 सीटर, एलाय व्हील, DRLs, एलइडी (हेडलाइट, टेल लाइट, ब्रेकलाइट), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल (स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर), क्लॉक जैसे कई फीचर्स मिलने जा रहा है। जिसके साथ इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS का ब्रैकिंग सिस्टम भी मिलने जा रहा है।

यह भी पढ़े: CISF Constable Recruitment 2025: 10वी पास पर मिलेगी सरकारी नौकरी! 1048 पदों की भर्ती, ऐसे करे आवेदन
New TVS RTX 300 लॉन्च और कीमत
New TVS RTX 300 बाइक को भारत में अगस्त 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक यह लगभग तीन प्रकार के कलर विकल्प के साथ लॉन्च होगा। जिसके साथ इस बाइक की कीमत लगभग 250000 तक होने वाला है जिसको आप आसान मंथली EMI पर भी ले सकेंगे।
Disclaimer: इस लेख में लिखा गया सभी जानकारी अलग अलग प्रसिद्ध वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के आधार पर दिया जाता है।
इसे भी पढ़े:
- पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
- 24GB रैम और 6400mAh बैटरी वाला New IQOO Neo 10R 5G Smartphone होगा लॉन्च, फीचर्स जाने
- New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए
- PM Kisan Yojana 2025 19th Kist: अभी क़िस्त नहीं आयी? चेक कर ले कही आपने भी ये गलतिया तो नहीं किया
- 5000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाला Samsung Galaxy M06 5G फ़ोन होगा लॉन्च, कीमत मात्र 9,999
- तैयार रहिए! 250KM की रेंज के साथ New Hero Splendor Electric जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जाने