New Vivo V50e 5G: हाल ही में लॉन्च होने वाला Vivo का यह फ़ोन बेहद किफायती स्मार्टफोन साबित होने वाला है। कम कीमत में ही इस फ़ोन में 16GB तक का रैम और डीमेंसिटी 7300 चिपसेट का प्रोसेसर मिलने जा रहा है, जिसके साथ इसमें कर्व डिस्प्ले मिलने वाला है। भारतीय बाजार में अभी यह फ़ोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया गया है, चलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
Table of Contents
New Vivo V50e 5G Specifications
इस फ़ोन में हमें मेडिएटेक डीमेंसिटी 7300 SoC चिपसेट का दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है। इसका प्रोसेसर 2.5 GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर है। यह फ़ोन एंड्राइड 15 का Fontouch OS 15 कस्टम के साथ आता है, जिसके साथ इसमें हमें 8GB + 8GB रैम और 256GB के स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और IP69 रेटिंग के वाटर और डस्ट रेसिस्टेन्स मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: Xiaomi 15 5G Smartphone: 150MP कैमरा, 16GB रैम और 5240mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च
New Vivo V50e 5G Display
इस फ़ोन में हमें 6.77 इंच का क्वाड कर्व अमोलेड डिस्प्ले मिलता है, इसमें डिस्प्ले का रेसोलुशन 1080 X 2392 पिक्सेल और 388 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलने वाला है, जिसके साथ ही इसमें 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। इस फ़ोन में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.1% का मिलने जा रहा है।
यह भी पढ़े: गरीबो के बजत में 102MP कैमरा और 16GB रैम वाला Tecno Camon 40 Pro 5G होगा लॉन्च, कीमत जाने
New Vivo V50e 5G Camera
इस फ़ोन में हमें ड्यूल कैमरा मिलेगा जो 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड Sony IMX882 कैमरा है। इसके कैमरा फीचर में हमें ऑटो फोकस मिलेगा, इस फ़ोन में 4K @30fps UHD तक का वीडियो रिकॉर्डिंग होगा। इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है, जिसमे 1080P @30fps FHD तक का वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकता है।

यह भी पढ़े: 24GB रैम और 6400mAh बैटरी वाला New IQOO Neo 10R 5G Smartphone होगा लॉन्च, फीचर्स जाने
New Vivo V50e 5G Battery
New Vivo V50e 5G स्मार्टफोन में 5600mAh का पावरफुल नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलने जा रहा है, जिसके साथ ही इसमें 90W का फ़्लैश चार्जिंग मिलता है और रिवर्स चार्जिंग भी मिलता है। इस फ़ोन में 5.0 GHz वाईफाई, v5.4 ब्लूटूथ और v2.0 USB-C पोर्ट का सपोर्ट मिलने वाला है।
यह भी पढ़े: Tesla Pi Phone 5G : 16GB रैम और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में होगा लॉन्च, कीमत जाने
New Vivo V50e 5G Launch Date & Price in India
इस फ़ोन में काफी सारे फीचर्स मिलने जा रहा है, जिसके साथ इस फ़ोन को अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है। जिसके साथ ही इसकी कीमत लगभग 25999 रूपए तक होने वाला है, जिसका खुलासा अभी कंपनी द्वारा नहीं किया गया।
इसे भी पढ़े :
- 5000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाला Samsung Galaxy M06 5G फ़ोन होगा लॉन्च, कीमत मात्र 9,999
- 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ New Realme P3x 5G हुआ लॉन्च, कीमत मात्र XX,999
- 150MP कैमरा और Snapdragon 7+ प्रोसेसर के साथ Nothing Phone 3a Smartphone जल्द होगा लॉन्च, कीमत जाने
- 120W चार्जिंग और 256GB स्टोरेज वाला IQOO Neo 10 Pro 5G फ़ोन जल्द होगी लॉन्च, कीमत इतनी
- 200MP कैमरा वाला Xiaomi Best Camera Quality Smartphone में 90W चार्जिंग और IP68 रेटिंग भी, कीमत जाने
- ₹9,999 से कम कीमत में मिलेगा Redmi Latest 5G Smartphone दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च