Royal Enfield Classic 350 बाइक को भारत में Bullet नाम से पहचाना जाता है जो भारत में अधिकतर दबंगो की पहचान होती है। आज भी रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बाइक वाली बाइक Classic 350 ही है। इस बाइक के प्रसिद्ध होने का कारण इसमें मिलने वाला मजबूत इंजन के साथ शानदार आवाज है जो आपके शान को आँच भी नहीं लगने देगी। चलिए बुलेट में मिलने वाले सभी फीचर्स को इसी लेख में जानते है।
Table of Contents
Royal Enfield Classic 350 Specifications
इस बाइक में हमें 349.34 CC दमदार इंजन मिलता है जो की एयरआयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर और स्पार्क इग्निशन प्रकार का इंजन है। इसका इंजन 20.2 bhp पर 6100 आरपीएम का अधिकतम पावर और 27 nm पर 4000 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क को जेनेरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांस्मिशन वाला गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट का फीचर मिलता है।

Mileage
Royal Enfield Classic 350 बाइक में हमें 41KM/L का शानदार माइलेज भी मिलता है बुलेट को 100KM प्रति घंटा की रफ़्तार को क्रॉस करने में 16.30 सेकंड का समय लगता है, जिसके साथ इसमें 120KM प्रति घंटा का शानदार टॉप स्पीड मिलता है। इस बाइक में 13L का पेट्रोल फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। साथ ही 2.6L का रिज़र्व फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिलता है, इसमें हमें वेट मल्टी प्लेट क्लच मिलता है।
यह भी पढ़े: 2025 TVS Jupiter 125 स्मार्ट फीचर्स और 57KM/L का माइलेज के साथ स्कूटर हुआ लॉन्च
Features
बुलेट में हमें कई फीचर्स मिलते है जिसमे एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग (स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर), डिजिटल (ओडोमीटर, क्लॉक, फ्यूल गाज), सिंगल सीट, पास स्विच, इंजन किल स्विच, डिस्प्ले, फ्यूल इंजेक्शन, हैजर्ड वार्निंग लाइट, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, आदि फीचर्स मिलते है। साथ ही इसमें LED (हेडलाइट, टर्न सिग्नल), हैलोजन ब्रेक/टेल लाइट जैसे लाइट के फीचर्स मिलता है।

Brakes & Tyres
Classic 350 बाइक में हमें ड्यूल चैनल ABS का ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है जिसके साथ इसके फ्रंट और रियर टायर में हमें डिस्क ब्रेक मिलता है। इस बाइक में ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम वाला स्पोक प्रकार का व्हील और टुबलेस टायर मिलता है। साथ ही इसमें फ्रंट टायर का साइज 100/90 – 19 और रियर टायर का साइज 120/80 – 18 है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विनट्यूब प्रकार का सस्पेंशन मिलता है।
इसे भी पढ़े: Mahindra XUV700 डैशिंग लुक, धाँसू इंजन और ADAS फीचर्स के साथ 2025 मॉडल हुई लॉन्च
Royal Enfield Classic 350 Price
इस बुलेट में बेहद शानदार फीचर्स और दमदार पावर वाला इंजन मिलता है जिसको टक्कर देने वाला आज भी कोई बाइक नहीं बना है। Royal Enfield Classic 350 Price एक्स शोरूम 193000 रूपए में मिलता है, जिसको आप 22000 रूपए की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है। जिसके बाद आपको आसान मंथली EMI देना होता है। बुलेट को खरीदने के लिए आपको अपने नज़दीकी Royal Enfield के शोरूम में जाना होगा।

Disclaimer: यह जानकारी कई बड़े वेबसाइट में दिए गए प्रमाण के आधार पर लिखा गया है यदि आप इस Product के खरीदने के इक्छुक है तो आपको कंपनी के नज़दीकी शोरूम या अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- Bajaj Pulsar NS160 स्टाइलिश लुक, पॉवरफुल इंजन के साथ 55KM/L की शानदार माइलेज
- केवल 999 रूपए देके में Ultraviolette Tesseract स्कूटर अपना बनाये, एडवांस फीचर्स और रेंज जाने
- बुलेट को भयंकर टक्कर देने 2025 Honda Hness CB350 हुई लॉन्च, मिलेगा मजबूत इंजन और जबरदस्त माइलेज
- दबंगो की पसंद Toyota Fortuner 2025 बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन वाली SUV लॉन्च
- धमाका! केवल ₹11,999 देके Hero Xtreme 125R शानदार फीचर्स और बेहतरीन परफॉरमेंस वाली बाइक घर लाये