New Classic 650 बाइक का इंतज़ार भारत में काफी बेसब्री से किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दे इस बाइक को फाइनली लॉन्च किया जा रहा है। यह बाइक Royal Enfield अबतक की सबसे पावरफुल बाइक साबित होने वाली है। यह बाइक एक क्रूज बाइक होगी जिसके सभी कंसोल डिजिटल होने वाले है। हैवी इंजन के साथ इसमें हमें बेहतर माइलेज भी मिलने जा रहा है। चलिए इस बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
Table of Contents
New Classic 650 Specifications
Royal Enfield अपने इस बाइक में 647.95 CC का बेहद पावरफुल इंजन देने जा रहा है जो की Inline Twin सिलिंडर, एयर/आयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक और SOHC इंजन होने वाला है। इसका यह इंजन 47.04 पीएस पर 7250 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 52.3 एनएम पर 5650 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करने में सक्षम है। इसके साथ इसमें 14.8 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ New Realme P3x 5G हुआ लॉन्च, कीमत मात्र XX,999
New Classic 650 Mileage & Top Speed
New Classic 650 बाइक के माइलेज को बात की जाये तो वो 21.45KM प्रति लीटर की है जो की कंपनी का मानना है। आपको बता दे इस बाइक की कुल अधिकतम स्पीड 140KM प्रति घंटा की है। जिसके साथ इसमें हमें मैन्युअल 6 स्पीड का गियरबॉक्स और वैट मल्टीप्लाटे क्लच भी मिलता है। दमदार फीचर वाले इस बाइक वजन लगभग 250Kg तक का होने वाला है।
यह भी पढ़े: 150MP कैमरा और Snapdragon 7+ प्रोसेसर के साथ Nothing Phone 3a Smartphone जल्द होगा लॉन्च, कीमत जाने
New Classic 650 Brakes & Tryes
इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS का ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है। जिसमे इसका फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें टुबलेस टायर मिलने जा रहा है जिसके साथ इसका फ्रंट व्हील का साइज 19 इंच और 100/90 – 19 का और पिछले व्हील का साइज 18 इंच 140/70 – R18 का है।

यह भी पढ़े: सिर्फ ₹80,000 में गाडी का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 2025 का नया अवतार हुई लॉन्च, फीचर्स जाने
New Classic 650 Features
Royal Enfield अपने इस बाइक के फीचर्स में हमें 12V, 12 Ah का बैटरी, DRLs, एलइडी (हेडलाइट, ब्रेक और टेल लाइट), पास लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अडजस्टेबल लीवर्स, सिंगल सीट, डिजिटल(स्पीडोमेटेर, टेकोमीटर, ओडोमीटर), पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे कई फीचर्स मौजूद है। आपको बता दे इस बाइक में केवल सेल्फ स्टार्ट का फीचर ही मौजूद है।
यह भी पढ़े: सिर्फ ₹80,000 में गाडी का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 2025 का नया अवतार हुई लॉन्च, फीचर्स जाने
New Classic 650 Launch Date & Price In India
Royal Enfield अपने इस New Classic 650 बाइक को इसी साल 18th मार्च को लॉन्च करने जा रही है। जिसके साथ ही इसकी कीमत की बात की जाए तो वो लगभग 350000 रूपए तक होने वाली है। कंपनी द्वारा अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। आपको बता दे कंपनी इस बाइक को 4 प्रकार के कलर विकल्प के साथ लॉन्च करेगी।
इसे भी पढ़े:
- तैयार रहिए! 250KM की रेंज के साथ New Hero Splendor Electric जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जाने
- ₹9,999 से कम कीमत में मिलेगा Redmi Latest 5G Smartphone दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च
- Tesla Pi Phone 5G : 16GB रैम और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में होगा लॉन्च, कीमत जाने
- Motorola Moto Edge 60 Ultra 5G : 200MP कैमरा के साथ मिल रहा 150W का फ़ास्ट चार्जिंग, कीमत इतनी
- Diwali Hero Bike Offer 2024 : 65KM की माइलेज वाला Hero Xtreme 125R Bike मिलेगा इतनी सस्ता