TVS Sport बाइक को भारत में सबसे ज्यादा माइलेज वाला बाइक भी कहा जा सकता है जिसके 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है। इस बार इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है साथ ही इसका इंजन और फीचर्स इस बाइक को काफी शानदार परफॉर्मेंस वाली बाइक बनाते हैं। इस बाइक को उन युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनका रोजाना ऑफिस से आना जाना होता है। इससे उनका बार-बार पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी चलिए TVS Sport के 2025 मॉडल के स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं।
Table of Contents
TVS Sport Specifications
बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले इस TVS बाइक में 109.7 CC का पावरफुल इंजन मिलता है जो की सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन और एयर कूल्ड प्रकार का इंजन है। इसका इंजन 8.18 bhp पर 7350 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 8.7 nm पर 4500 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क को जनरेट कर सकता है। इसमें वेट मल्टीप्लेट प्रकार का क्लच और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट इग्निशन भी मिलता है। इस बाइक किक और सेल्फ दोनों प्रकार से स्टार्ट किया जा सकता है साथ ही इसमें 4 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी मिलता है।

Mileage
TVS की इस बाइक में 80KM/L की शानदार माइलेज मिलता है जो कि भारत के बहुत कम बाइको में देखने को मिलता है। इसके साथ इस बाइक को 90KM प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर भी चलाया जा सकता है इसका पैट्रॉल फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर का है जिसके साथ 2 लीटर का रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी मिलती है। इसमें 12V / 4AH कैपेसिटी का बैटरी भी मिलता है कंपनी इस बाइक में 5 साल की वारंटी भी देती है।
यह भी पढ़े: ₹5,930 में Hero Vida V2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाये, शानदार रेंज और डिजिटल डिस्प्ले भी
Features
TVS स्पोर्ट बाइक में आधुनिक फीचर मिलते हैं। जिसमें एनालॉग (इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गुएज), डिजिटल ट्रिप मीटर, सिंगल टाइप सीट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, पास स्विच, इंजन किल स्विच, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, आदि फीचर्स मिलते हैं। जिसके साथ ही इसमें हैलोजन (हेडलाइट, ब्रेक/टेल लाइट टर्न सिग्नल लैंप), डेटाइम रनिंग लाइट, जैसे इलेक्ट्रिक फीचर्स भी मिलते हैं।

Brake and Tyre
कंपनी इस बाइक में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम (CBT) देती है जिसके साथ इसके फ्रंट और रियर में ड्रम प्रकार का ब्रेक मिलता है। यह बाइक एलॉय व्हील और ट्यूब टायर के साथ आती है जिसके साथ इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक शॉक प्रकार का सस्पेंशन भी मिलता है। इसका फ्रंट टायर का साइज 2.75 – 17 और रियर टायर का साइज 3.0 – 17 का है।
यह भी पढ़े: 2025 में Hyundai Creta ने सारे रिकॉर्ड तोडा शानदार फीचर और किफायती कीमत एक ही जगह
TVS Sport Price in India
TVS Sport में मिलने वाले 80KM/L की शानदार माइलेज वाले बाइक को भारत के लोग खूब पसंद करते है। इस बाइक को 2007 में पहली बार लॉन्च किया गया था अब इसके 2025 मॉडल को लॉन्च किया गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 59880 रूपए है जिसको आप मात्र 10000 रूपए की डाउन पेमेंट देके घर ला सकते है। इस बाइक को लेने आपको अपने नज़दीकी TVS के शोरूम जाना होगा।
Disclaimer: यह जानकारी कई बड़े वेबसाइट में दिए गए प्रमाण के आधार पर लिखा गया है यदि आप इस Product के खरीदने के इक्छुक है तो आपको कंपनी के नज़दीकी शोरूम या अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- Hero HF Deluxe 2025 किफायती कीमत और 70KM/L माइलेज के साथ हुई लॉन्च
- Bajaj Pulsar NS400Z शानदार फीचर्स और 400cc का पावरफुल इंजन के साथ किफायती कीमत
- 2025 में लॉन्च होगी Yamaha XSR 155 इसके परफॉर्मेंस के आगे Apache होगा ढेर, कीमत जाने
- Hero Splendor Plus 2025 जबरदस्त परफॉरमेंस और 70KM/L माइलेज वाला बाइक हुआ लॉन्च
- 2025 Bajaj Pulsar RS200 शानदार टॉप स्पीड वाला स्पोर्ट्स बाइक! 35KM/L माइलेज और पावरफुल इंजन