Yamaha MT 15 बाइक को भारत में लॉन्च हुए कई वर्ष हो गए है लेकिन इस बाइक का प्रसिद्धि अभी तक बरक़रार है क्योकि इस बाइक में हमें काफी अद्भुत परफॉरमेंस और शानदार माइलेज भी मिलता है। साथ हो इसके नए मॉडल में हमें कई एडवांस फीचर भी मिलता है। यह बाइक इस स्पोर्ट्स बाइक है जो की खासकर कॉलेज जाने वाले छात्रों के परफेक्ट बाइक है। भारत में अब भी इस बाइक को सबसे ज्यादा सेल किया जाता है। आइये इसके इंजन, माइलेज एडवांस फीचर और कीमत को जानते है।
Table of Contents
Yamaha MT 15 Specifications
Yamaha के इस बाइक में हमें 155CC का पावरफुल इंजन मिलता है जो की लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC और सिंगल सिलिंडर का इंजन है। इसका इंजन 18.1 bhp पर 10000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 14.1 nm पर 7500 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क को जेनेरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांस्मिशन वाला गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट का फीचर ही मिलता है। इस बाइक को मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकते है जिसमे अनेक प्रकार के अलर्ट भी मिलता है।

Mileage
इतने शानदार स्पोर्ट लुक वाले बाइक में में हमें 56KM/L का शानदार माइलेज देखने को मिलता है जिसको 100KM प्रति घंटा की रफ़्तार क्रॉस करने में मात्र 14.28 सेकंड का समय लगता है। साथ ही Yamaha MT 15 बाइक की टॉप स्पीड 130KM प्रति घंटा की है इसमें हमें असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है, जिसके साथ इस बाइक में 10L का पेट्रोल फ्यूल कैपेसिटी मिलता है। इसमें 12V / 4AH कैपेसिटी का बैटरी मिलता है।
यह भी पढ़े: Royal Enfield Classic 350 आज भी शान को आँच नहीं आने देगी बुलेट का पावरफुल इंजन, कीमत जाने
Features
Yamaha MT 15 बाइक में हमें शानदार फीचर्स मिलते है। इसमें डिजिटल (इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गाज, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर), स्टैंड अलार्म, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बॉडी ग्राफ़िक्स, एवरेज फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, E20 कम्पेटिबिलिटी, आदि फीचर्स मिलते है, साथ ही इसमें LED (हेडलाइट, टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप) जैसे लाइट फीचर्स भी मिलते है।

Brake & Tyre
Yamaha MT 15 बाइक में हमें ड्यूल चैनल ABS का ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है, जिसके साथ इसमें फ्रंट और रियर टायर में डिस्क प्रकार का ब्रेक मिलता है। इस बाइक में हमें डेल्टाबॉक्स फ्रेम के साथ एलाय व्हील और टुबलेस टायर भी मिलता है। साथ ही इसमें फ्रंट टायर का साइज 100/80-17 और रियर टायर का साइज 140/70R-17 मिलता है, इसके सस्पेंशन में फ्रंट टेलीस्कोपिक और मोनोक्रॉस प्रकार का मिलता है।
यह भी पढ़े: 2025 TVS Jupiter 125 स्मार्ट फीचर्स और 57KM/L का माइलेज के साथ स्कूटर हुआ लॉन्च
Yamaha MT 15 Price
यह इतने शानदार परफॉरमेंस वाला बाइक भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग वाले बाइक में से एक है क्योकि इसके साथ यह काफी किफायती कीमत में भी मिलता है। Yamaha MT 15 Price एक्स शोरूम 1,69,000 रूपए में मिलता है, जिसको आप मात्र 20000 रूपए की डाउन पेमेंट देके भी खरीद सकते है। इस बाइक को आप अपने नज़दीकी Yamaha के शोरूम से खरीद सकते है।
Disclaimer: यह जानकारी कई बड़े वेबसाइट में दिए गए प्रमाण के आधार पर लिखा गया है यदि आप इस Product के खरीदने के इक्छुक है तो आपको कंपनी के नज़दीकी शोरूम या अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- Mahindra XUV700 डैशिंग लुक, धाँसू इंजन और ADAS फीचर्स के साथ 2025 मॉडल हुई लॉन्च
- Bajaj Pulsar NS160 स्टाइलिश लुक, पॉवरफुल इंजन के साथ 55KM/L की शानदार माइलेज
- केवल 999 रूपए देके में Ultraviolette Tesseract स्कूटर अपना बनाये, एडवांस फीचर्स और रेंज जाने
- बुलेट को भयंकर टक्कर देने 2025 Honda Hness CB350 हुई लॉन्च, मिलेगा मजबूत इंजन और जबरदस्त माइलेज
- दबंगो की पसंद Toyota Fortuner 2025 बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन वाली SUV लॉन्च