Yamaha XSR 155 बाइक को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है जिससे पहले आपको बता दे इसमें काफी शानदार परफॉरमेंस मिलने वाला है। जिसमे 155cc का पावरफुल इंजन के साथ बहुत शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा। यह बाइक Apache को भी शानदार टक्कर दे रहा है। यह बाइक शानदार आधुनिक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगा। चलिए इसके लॉन्च से पहले सभी फीचर इसी लेख में जानते है।
Table of Contents
Yamaha XSR 155 Specifications
Yamaha के इस बाइक में हमें 155cc का पावरफुल इंजन मिलने वाला है जो की लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC और सिंगल सिलिंडर इंजन होगा। इसका इंजन 19.03 bhp पर 10000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 14.7 nm पर 8500 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें हमें 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलने वाला है जिसके साथ वेट और मल्टीप्लेट डिस्क क्लच मिलता है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन और केवल सेल्फ स्टार्ट का ही फीचर मिलता है।

अद्भुत माइलेज
इस बाइक में बेहतरीन पफोर्मन्स की शुरुआत इसके माइलेज से ही होती है, इसमें 52KM/L का अद्भुत माइलेज देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में 135KM प्रति घंटा की Top Speed भी मिलने वाला है जिसके साथ इसका पेट्रोल फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10L का होने वाला है। यह बाइक TCI (ट्रांजीशन, कंट्रोल इग्निशन) का इग्निशन मिलेगा यह एक स्पोर्ट्स बाइक होने वाला है जिसमे रीफिंग मोड्स भी मिलने वाला है।
यह भी पढ़े: Hero Splendor Plus 2025 जबरदस्त परफॉरमेंस और 70KM/L माइलेज वाला बाइक हुआ लॉन्च
शानदार फीचर्स
Yamaha XSR 155 बाइक में हमें अनेको फीचर्स मिलने वाला है जिसमे डिजिटल (इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर), सिंगल टायर सीट, बॉडी ग्राफ़िक, क्लॉक, पैसेंजर (बैकरेस्ट और फुटरेस्ट), पास स्विच, स्टेपअप सीट, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई परफॉरमेंस वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन (VVA), असिस्ट एवं स्लिपर क्लच, आदि कई फीचर इसमें मिलने जा रहा है। साथ ही LED (हेडलाइट, टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप) जैसे लाइट फीचर्स भी मिलेगा।

ब्रॉन्किंग सिस्टम और टायर
इस बाइक में सिंगल चैनल ABS का ब्रैकिंग सिस्टम मिलेगा जिसके साथ इसमें फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आएगा। इसके सस्पेंशन में फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर स्विंगआर्म का मिलेगा। इस बाइक में डेल्टा बॉक्स फ्रेम वाला एलाय व्हील और टुबलेस टायर मिलने वाला है। इसके फ्रंट टायर का साइज 100/80-17 और रियर टायर का साइज 140/70-17 का होगा।
यह भी पढ़े: 2025 Bajaj Pulsar RS200 शानदार टॉप स्पीड वाला स्पोर्ट्स बाइक! 35KM/L माइलेज और पावरफुल इंजन
Yamaha XSR 155 Launch Date
Yamaha XSR 155 बाइक में हमें अनेको फीचर्स मिलने जा रहे है। आपको बता दे कंपनी ने अभी इस बाइक के लॉन्च को लेके अभी घोषणा नहीं किया है लेकिन कई एक्सपर्ट का यह मानना है की इसमें साल 2026 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक TVS Apache RTR 200 4v, Bajaj Pulsar NS200 aur KTM Duke 200 जैसे बाइक को टक्कर दे रहा है।

Yamaha XSR 155 Price
इस बाइक के शानदार परफॉरमेंस लोगो को डोवाना बना रही है इसके एक्स शोरूम की कीमत की बात की जाये तो अभी कंपनी द्वारा सुनिश्चित नहीं की गयी है। परन्तु कई बड़े एक्सपर्ट का मानना है इस बाइक को 1.40 लाख रूपए में लॉन्च किया जायेगा जिसको आप इसके लॉन्च के बाद यामाहा के शोरूम से खरीद सकते है।
Disclaimer: यह जानकारी कई बड़े वेबसाइट में दिए गए प्रमाण के आधार पर लिखा गया है यदि आप इस Product के खरीदने के इक्छुक है तो आपको कंपनी के नज़दीकी शोरूम या अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- Yamaha MT 15 स्टाइलिश लुक और अद्भुत परफॉरमेंस वाली बाइक का कोई मुकाबला नहीं
- Royal Enfield Classic 350 आज भी शान को आँच नहीं आने देगी बुलेट का पावरफुल इंजन, कीमत जाने
- 2025 TVS Jupiter 125 स्मार्ट फीचर्स और 57KM/L का माइलेज के साथ स्कूटर हुआ लॉन्च
- Mahindra XUV700 डैशिंग लुक, धाँसू इंजन और ADAS फीचर्स के साथ 2025 मॉडल हुई लॉन्च
- Bajaj Pulsar NS160 स्टाइलिश लुक, पॉवरफुल इंजन के साथ 55KM/L की शानदार माइलेज