Yamaha MT 15 V2 बाइक को जब लॉन्च किया गया था तभी से इस बाइक के पीछे लोग पागल हो गए थे। इस बाइक में काफी किफायती कीमत में भी दमदार फीचर्स मिलते है। इतने कीमत में अबतक Hero ने इस लेवल की बाइक नहीं निकली है। आपको बता दे इस बाइक में 155cc का पावरफुल इंजन के साथ 130KM तक का टॉप स्पीड मिलता है। चलिए इस बाइक से सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को जानते है।
Table of Contents
Yamaha MT 15 V2 इंजन
Yamaha अपने इस बाइक में हमें 155cc का पावरफुल इंजन देता है जो की लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन है। इसका यह इंजन 18.4 पीएस पर 10000 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 14.1 एनएम पर 7500 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक में केवल सेल्फ स्टार्ट और 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढ़े: KTM को छठी का दूध याद दिलाने New TVS RTX 300 बाइक होगी लॉन्च, कीमत जाने
माइलेज और टॉप स्पीड
Yamaha MT 15 V2 एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसमे हमें 56KM/L का माइलेज देखने को मिलता है यह बाइक पेट्रोल इंजन के साथ आता है जिसमे हमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.6 लीटर का रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिलता है। इस बाइक की कुल टॉप स्पीड 130KM प्रति घंटा की है। लेकिन इस बाइक में हमें राइडिंग मोड्स देखने को नहीं मिलता है।
यह भी पढ़े: पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
शानदार फीचर्स
Yamaha MT 15 V2 बाइक के फीचर्स में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, 2 ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, 12V/4.0Ah बैटरी, DRLs, LED (हेडलाइट्स, ब्रेकलाइट, टर्नलाइट), डिस्प्ले, इंजन किल स्विच, बॉडी ग्राफ जैसे फीचर्स शामिल है। आपको बता दे इस बाइक में मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट करने का भी फीचर मौजूद है।

यह भी पढ़े: New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए
ब्रेक्स और टायर
Yamaha MT 15 V2 बाइक में हमें ड्यूल चैनल ऐबीएस का ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है जिसके साथ इसमें हमें फ्रंट और रियर दोनों में हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें एलाय व्हील देखने को मिलता है जिसके साथ इसका फ्रंट टायर का साइज 17 इंच का 100/80 – 17 और रियर टायर का साइज 17 इंच का 140/70 – R17 है।
यह भी पढ़े: तैयार रहिए! 250KM की रेंज के साथ New Hero Splendor Electric जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जाने

कीमत
Yamaha MT 15 V2 बाइक के फीचर्स को आप भी जानके इस बाइक को लेने का मन बना रहे होंगे और आपको बता दे इस बाइक की कीमत 169050 रूपए है। जिसको आप 6925 रूपए प्रति माह के आसान किस्तों पर भी खरीद सकते है। इस बाइक को लेने के लिए आपको अपने नजदीकी Yamaha के शोरूम जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- इंतज़ार ख़तम! Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा New Classic 650 बाइक, फीचर्स जाने
- सिर्फ ₹80,000 में गाडी का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 2025 का नया अवतार हुई लॉन्च, फीचर्स जाने
- Diwali Hero Bike Offer 2024 : 65KM की माइलेज वाला Hero Xtreme 125R Bike मिलेगा इतनी सस्ता
- Dussehra Car Offers 2024 : ₹62000 की भारी छूट मिल रहा Maruti की इस गाडी पर, जल्दी करे
- गरीबो के बजत में 102MP कैमरा और 16GB रैम वाला Tecno Camon 40 Pro 5G होगा लॉन्च, कीमत जाने
- PM Kisan Yojana 2025 19th Kist: अभी क़िस्त नहीं आयी? चेक कर ले कही आपने भी ये गलतिया तो नहीं किया