New 2025 Honda SP 125 को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव कर लॉन्च किया है। इसी के साथ हौंडा ने साल 2025 मॉडल भी लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका 63KM/L की माइलेज है। जिसके साथ इस बाइक में 124cc का पावरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलता है। चलिए इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
Table of Contents
New 2025 Honda SP 125 का इंजन
Honda अपने इस बाइक में हमें 124cc का पावरफुल इंजन देता है जो की एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर और SI इंजन है। इसका इंजन 10.72 बीएचपी पर 7500 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 10.9 एनएम का अधिकतम टार्क को जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में 5 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है जिसके साथ इसमें किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों फीचर उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: पहली बार! 70KM की रेंज के साथ धमाल मचाने Hero Lectro H7 E Cycle हुई लॉन्च, कीमत जाने
New 2025 Honda SP 125 का माइलेज
Honda SP 125 बाइक में हमें 63KM/L का माइलेज देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें कोई राइडिंग मोड्स तो नहीं मिलता लेकिन इसमें 100KM प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलता है। यह बाइक पेट्रोल इंजन के साथ आता है जिसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर का है और इसका रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी 1.76 लीटर का है।
यह भी पढ़े: Hero भी नहीं दे पा रहा Yamaha MT 15 V2 को टक्कर, 56KM/L माइलेज के साथ कीमत इतनी कम
New 2025 Honda SP 125 ब्रेक और टायर्स
इस बाइक में हमें CBS ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है जिसके साथ इसका फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक प्रकार का है। इसका टायर टुबलेस है और इसमें एलाय व्हील भी मिलता है। इस बाइक के फ्रंट व्हील का साइज 18 इंच 80/100 – 18 का है और इसका रियर टायर का साइज भी 18 इंच 100/80 – 18 का है। इसके सस्पेंस की बात की जाए तो इसमें फ्रंट टेलीस्कोपिक और रियर हाइड्रोलिक प्रकार का सस्पेंस मिलता है।

यह भी पढ़े: KTM को छठी का दूध याद दिलाने New TVS RTX 300 बाइक होगी लॉन्च, कीमत जाने
New 2025 Honda SP 125 के शानदार फीचर्स
इस बाइक में ढेर सारे फीचर्स मौजूद है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल (ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गुएज), हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, 2 ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, 12V, 4.0Ah बैटरी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, एलइडी हेडलाइट्स, हैलोजन (ब्रेकलाइट और टर्नसिगनल), TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलता है। इसमें हमें मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है।
यह भी पढ़े: गरीबो के बजत में 102MP कैमरा और 16GB रैम वाला Tecno Camon 40 Pro 5G होगा लॉन्च, कीमत जाने

New 2025 Honda SP 125 की कीमत
Honda SP 125 के इतने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के आगे इसकी कीमत काफी किफायती साबित होने वाली है। आपको बता दे इस बाइक की कीमत 107198 रूपए है जिसके आप 3677 रूपए तक के आसान मंथली क़िस्त पर भी ले सकते है। इस बाइक को लेने के लिए आप अपने नज़दीकी हौंडा के शोरूम जाना होगा।
इसे भी पढ़े:
- पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
- New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए
- तैयार रहिए! 250KM की रेंज के साथ New Hero Splendor Electric जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जाने
- इंतज़ार ख़तम! Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा New Classic 650 बाइक, फीचर्स जाने
- सिर्फ ₹80,000 में गाडी का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 2025 का नया अवतार हुई लॉन्च, फीचर्स जाने