Assam Rifles Recruitment 2025 साल में लगभग 2 से 3 बार असम रिफ्फ्ले अपने रैली भर्ती की शुरुआत करता है। इससे काफी युवाओ को रोजगार मिलता है। इस बात भी कुल 215 पदों की भर्ती निकली गयी है जिनमे 10वी पास युवाओ को भी अवसर दिया जा रहा है इस लेख में भर्ती से जुडी सभी जानकारी दी गयी है।
Table of Contents
Assam Rifles Recruitment 2025 क्या है?
Assam Rifles भारत का पैरामिलिट्री बल है, जो 1835 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य असम और उत्तर-पूर्वी भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करना है। यह बल भारतीय सेना के साथ मिलकर कार्य करता है, लेकिन गृह मंत्रालय के नियंत्रण में होता है और सीमा सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक अभियानों में भूमिका भी निभाता है।

यह भी पढ़े: CISF Constable Recruitment 2025: 10वी पास पर मिलेगी सरकारी नौकरी! 1048 पदों की भर्ती, ऐसे करे आवेदन
इम्पोर्टेन्ट तिथियां
इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन की पहली तिथि 22 फरवरी 2025 है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 होने वाली है आगे चलके इस तिथि को बढ़ाया भी जा सकता है। इसके परीक्षा की फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 22 मार्च 2025 है इसके रैली की शुरुआत अप्रैल महीने से होगी और रैली के कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी की जाएगी।
कुल पद कितने है?
Assam Rifles Recruitment 2025 ने कुल 215 पदों के लिए रैली भर्ती निकली है यह भर्तिया अलग अलग पोस्ट के लिए निकली गयी है जो कुछ इस प्रकार है:
- सफाई – 70
- धार्मिक शिक्षक RT – 03
- रेडियो मैकेनिक RM – 17
- लाइनेमैन LNM फील्ड – 08
- इंजीनियर उपकरण मैकेनिक – 04
- इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक वाहन – 17
- रिकवरी वाहन मैकेनिक – 02
- अपहोल्स्टर – 08
- वाहन मैकेनिक फिट्टर – 20
- ड्राफ्ट्समैन – 10
- इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल – 17
- प्लंबर – 13
- ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन OTT – 01
- फार्मासिस्ट – 08
- एक्स-रे सहायक – 10
- पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक – 07

योग्यताएं
Assam Rifles Recruitment 2025 में इन पदों के आवेदन के लिए आपका 10वी पास होना अनिवार्य है जिसके साथ ही इस भर्ती में कई ऐसे पद भी है। जिससे लिए आवेदक का 12वी, Diploma और ITI जैसे डिग्री की आव्यशकता भी पड़ने वाली है। आपको बता दे इसकी दौड़ निकलने के लिए 160 से 170 सेमी की हाइट, पुरुषो के लिए 5 किमी की दौड़ 24 मिनट और महिलाओ के लिए 1.6 किमी की दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड तक होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: गरीबो के बजत में 102MP कैमरा और 16GB रैम वाला Tecno Camon 40 Pro 5G होगा लॉन्च, कीमत जाने
आयु सीमा और वेतन
Assam Rifles Recruitment 2025 के आवेदन के लुए 18 साल से 30 साल तक जो की पोस्ट वाइज की आयु सिमा होने वाली है। जिसके साथ ही इसमें नौकरी मिलने पर आपको 21000 से 81100 रूपए प्रति माह की हिसाब से वेतन दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया
Assam Rifles Recruitment 2025 में भर्ती के लिए सबसे पहले फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा जिसमे पुरुषो को सीना और दौड़ निकालनी होगी और महिलाओ को केवल दौड़ निकालनी होगी जिसमे पास होने के बाद लिखित परीक्षा लिया जायेगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट के जरिये आवेदक पास या फेल होगा।
यह भी पढ़े: पापा की परियो के लिए स्पॉर्टी लुक वाली New Yamaha Aerox 155 स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
आवेदन करने की प्रक्रिया
Assam Rifles Recruitment 2025 में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है जिसे आप ऑनलाइन अपने घर ही भर सकते है जो कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले आप अधिकृत वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाए
- जिसके बाद आपको Online Application पर क्लीक करना होगा
- वह अपनी सभी जानकारियों को फॉर्म में भरके सबमिट कर दीजिये
- जिसके बाद आपको फोटो, 10वी पास मार्कशीट और आधार कार्ड को अपलोड करना होगा
- जिसके बाद आपको 100 रूपए शुल्क जमा करनी होगी
- अब आपका फॉर्म पूरी तरीके से भर चूका है आप फाइनल आप्लिकेशन को भविष्य के लिए प्रिंट भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े:
- 24GB रैम और 6400mAh बैटरी वाला New IQOO Neo 10R 5G Smartphone होगा लॉन्च, फीचर्स जाने
- New Honda Activa E Scooter: मात्र 15,000 की डाउन पेमेंट में 102KM की रेंज वाली EV स्कूटर घर लाए
- PM Kisan Yojana 2025 19th Kist: अभी क़िस्त नहीं आयी? चेक कर ले कही आपने भी ये गलतिया तो नहीं किया